पुंछ में सड़क हादसा: छुट्टी पर जा रहे पांच सेना के जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में बुधवार को सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच जवान घायल हो गए। अधिकारीयों के अनुसार, मनकोट सेक्टर के घने इलाके में सुबह लगभग 7.30 बजे यह हादसा हुआ। घायल जवान बलनोई नांगी ताकेरी में तैनात थे और दुर्घटना के समय छुट्टी पर थे। उनके लिए आगे की यात्रा सुनिश्चित करने हेतु दूसरा वाहन उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा दृष्टि से पुंछ, राजौरी और जम्मू जिले के कुछ हिस्से तथा घाटी में बारामूला, बांडीपोरा और कुपवाड़ा में सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा करती है। जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की सुरक्षा बीएसएफ संभालती है। जम्मू-कश्मीर में 740 किलोमीटर लंबी एलओसी और 240 किलोमीटर लंबी आईबी मौजूद है।

सीमा सुरक्षा बल और सेना की जिम्मेदारी नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ, तस्करी और ड्रोन गतिविधियों की निगरानी करना है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से हथियार, गोला-बारूद, नकदी और ड्रग्स भारत में गिराए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। इन खतरों से निपटने के लिए बीएसएफ ने विशेष ड्रोन-रोधी उपकरण तैनात किए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के स्थगन के बाद, सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और समर्थकों के खिलाफ सक्रिय अभियान चला रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियां ड्रग तस्करी और हवाला रैकेट पर भी नजर रख रही हैं, क्योंकि यह माना जाता है कि इनसे उत्पन्न धन का उपयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बनाए रखने के लिए किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here