हापुड़ में दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, तीन थानों की पुलिस तैनात

हापुड़ के अठसैनी गांव में मंगलवार को एक गंभीर घटना सामने आई। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के इस गांव में परचून की दुकान चलाने वाले संजय (48 वर्ष), पुत्र हरपाल को कुछ पड़ोसियों से हुई झड़प के बाद पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह पड़ोसियों से विवाद के दौरान संजय पर डंडों से हमला किया गया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे अठसैनी गांव में तनाव का माहौल बन गया। मौके पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here