UKSSSC परीक्षा घोटाला: प्रश्नपत्र के फोटो खींचे, शौचालय में जाकर बहन को भेजे, खालिद ने किया खुलासा

हरिद्वार। UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है, जिसमें खालिद मलिक नामक युवक पर बहन के लिए प्रश्नपत्र की फोटो खींचने का आरोप है। पूछताछ में खालिद ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया।

सूत्रों के अनुसार, परीक्षा वाले दिन खालिद मुख्य गेट पर सख्त चेकिंग से बचने के लिए पीछे खेतों की तरफ बने छोटे गेट से प्रवेश किया। उसने जुराब में छिपाकर iPhone 12 Mini मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष में 12 सवालों के फोटो खींच लिए। इसके बाद वह शौचालय में जाकर जैमर की सीमा से बाहर रहते हुए इन तस्वीरों को घर भेजा। खालिद की बहन साबिया ने इसे प्रोफेसर सुमन तक पहुंचाया, जो पहले से उसकी मदद के लिए तैयार थीं।

पुलिस ने बताया कि खालिद पहले CPWD में संविदा कर्मचारी और हाल ही में IIP मोहकमपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त हुआ था। इसके अलावा उसका संबंध टिहरी गढ़वाल के अमरोडा डिग्री कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन से भी है। खालिद ने बताया कि उसने प्रोफेसर से यह मदद मांगी थी कि उसकी बहन परीक्षा दे रही है, जबकि उसने यह नहीं बताया कि वह खुद परीक्षा में शामिल होगा।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खालिद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में अन्य संभावित लिंक और शामिल लोगों की जानकारी भी सामने आएगी।

यह मामला प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल और परीक्षा प्रणाली में सुरक्षा की चुनौतियों को उजागर करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here