अवैध सट्टेबाजी मामले में सोनू सूद ईडी के समक्ष पेश

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। उन्हें अवैध सट्टेबाजी एप 1xBet से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। इससे पहले इसी मामले में अभिनेत्री अन्वेषी जैन और क्रिकेटर युवराज सिंह भी ईडी के सामने पेश हो चुके हैं।

ईडी ने पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की है। इसके अलावा, इस मामले में पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। एजेंसी लगातार इस अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े कई नामी हस्तियों को तलब कर रही है।

1xBet एप क्या है?
1xBet एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप है, जो पिछले 18 वर्षों से खेल आयोजनों पर दांव लगाने की सुविधा देता है। इस एप पर निवेशकों और ग्राहकों के करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। 2023 में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 1xBet सहित 174 अवैध सट्टेबाजी एप्स पर प्रतिबंध लगाया था।

जांच की वजह
ईडी की जांच का फोकस कथित अवैध सट्टेबाजी और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी तथा टैक्स चोरी के आरोपों पर है। एजेंसी का कहना है कि इस तरह के एप्स से जुड़े मामलों में व्यापक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here