छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस को एक साथ 71 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के रूप में बड़ी सफलता मिली है। आत्मसमर्पण करने वालों में 50 पुरुष और 21 महिला नक्सली शामिल हैं, जिन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।
पुलिस के अनुसार, इन 71 नक्सलियों में 30 ऐसे शामिल हैं जिन पर कुल 64 लाख रुपये के इनाम घोषित थे। ये सभी लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे और कई नक्सली घटनाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे।
पुलिस कार्यालय में किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा पुलिस कार्यालय में आयोजित समारोह में सभी नक्सलियों ने अपने हथियार पुलिस के सामने सौंप दिए। इस अवसर पर उन्होंने शांति और विकास की दिशा में कदम बढ़ाने की इच्छा जताई और समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया।
पुनर्वास योजना के तहत मिलेगा लाभ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे। सुरक्षा बलों का मानना है कि इस कदम से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगेगा और अन्य नक्सली भी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।