मुरादाबाद में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

मुरादाबाद में बुधवार को आंबेडकर पार्क में किसानों की महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए। जिले भर से बड़ी संख्या में किसान इस कार्यक्रम में पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कड़े इंतजाम किए थे।

महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीनों को हथियाने की तैयारी चल रही है और गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। टिकैत ने एमएसपी कानून की मांग को अधूरी बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की फसलों के दाम तय करने के बजाय उन्हें मुकदमों में फंसाने का काम कर रही है।

राकेश टिकैत ने कहा कि यह सरकार उद्योगपतियों के दबाव में चल रही है, जिससे किसानों और आम जनता की परेशानियां बढ़ रही हैं। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी चिंता जताई और कहा कि लगातार युवा बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रही है।

महापंचायत में टिकैत ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खां की रिहाई पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आजम खां को और कुछ समय जेल में रहना पड़ेगा और उनका दिन 2027 के बाद आएगा।

महापंचायत के दौरान किसानों ने जोरदार नारेबाजी की और अपनी समस्याओं को सामने रखा। नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक एमएसपी कानून नहीं बनेगा और किसानों की फसलों के दाम सुनिश्चित नहीं होंगे, आंदोलन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here