यूपी बोर्ड परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, 26 सितंबर तक जमा करने होंगे फॉर्म

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। परीक्षा आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर तय की गई है, ऐसे में अब केवल दो दिन का ही समय शेष है।

पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 26 सितंबर कर दिया गया था। अब विभाग उन छात्रों पर विशेष जोर दे रहा है जिनके आवेदन अभी अधूरे हैं। संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से शुल्क, दस्तावेज और अन्य विवरण ऑनलाइन जमा कराए जा रहे हैं।

प्रधानाचार्यों को मिले निर्देश
निर्धारित समयसारिणी के अनुसार, विद्यालयों के प्रधानाचार्य 27 सितंबर तक छात्रों से प्राप्त परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करेंगे। इसके बाद उन्हें 30 सितंबर की मध्यरात्रि तक बोर्ड की वेबसाइट पर छात्रों के विवरण और शुल्क की जानकारी अपलोड करनी होगी।

जांच और संशोधन का समय
ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरणों की जांच 1 से 4 अक्तूबर तक की जाएगी। अगर किसी विद्यार्थी के विवरण में गलती पाई जाती है तो संबंधित प्रधानाचार्य 5 से 8 अक्तूबर तक उसमें संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद 10 अक्तूबर तक सभी अभिलेख, फोटो सहित, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में जमा कराए जाने होंगे।

डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि विभाग द्वारा तय नई समयसारिणी के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है और छात्रों को समय रहते आवेदन पूरा करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here