बलिया में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत

बलिया। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को करंट लगने से सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों छात्राएं सेंट जेवियर्स स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं। मृतकों की पहचान अलका यादव (कक्षा 7) और आंचल यादव (17 वर्ष, कक्षा 9) के रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पानी में गिरा बिजली का तार बना हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क से लेकर कॉलोनी तक बारिश का पानी तीन फीट तक भरा हुआ था। इसी दौरान घर लौटते समय दोनों बहनें पानी में गिरे टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गईं। करंट लगते ही वे मौके पर ही बेहोश हो गईं।

अस्पताल में तोड़ा दम
आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और सीपीआर देने के बाद जिला अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल और मोहल्ले में भीड़ जुट गई।

लोगों का आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग और जिम्मेदार कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। गुस्साए लोगों ने विरोध जताते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी रोक दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी रही।

यह हादसा न केवल बिजली व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है बल्कि बरसात के मौसम में सुरक्षा इंतजामों की गंभीर कमी को भी सामने लाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here