नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ा दिया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अब जनरल चौहान 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक सीडीएस और सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) के सचिव के पद पर बने रहेंगे। उन्हें सितंबर 2022 में देश का दूसरा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया था।
अनिल चौहान के बारे में
उत्तराखंड के पौढ़ी जिले के रहने वाले जनरल अनिल चौहान, लेफ्टिनेंट जनरल के पद से मई 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने थल सेना में कई कमान संभाली और आतंकवाद विरोधी अभियानों का अनुभव प्राप्त किया। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुके हैं।
सीडीएस की जिम्मेदारियां
सीडीएस का मुख्य काम थल सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच तालमेल बनाना और देश की सैन्य ताकत को मजबूत करना है। हालांकि, सीडीएस तीनों सेनाओं के प्रमुखों को सीधे आदेश नहीं दे सकते। वे रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं।
वेतन और कार्यकाल
भारत में सीडीएस का पद 4-स्टार रैंक का होता है, लेकिन इस बार 3-स्टार रैंक के अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीडीएस को वेतन और भत्तों सहित मासिक 2.50 लाख रुपये मिलते हैं। तीनों सेनाओं के प्रमुख 62 वर्ष की आयु या तीन वर्ष की सेवा पूरी करने पर सेवानिवृत्त होते हैं, जबकि सीडीएस 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होता है। इस पद के कार्यकाल की कोई निश्चित समय-सीमा नहीं है।
इस विस्तार से देश की सैन्य नेतृत्व continuity सुनिश्चित होगी और तीनों सेनाओं के बीच समन्वय मजबूत बनेगा।