मुजफ्फरनगर। शहर के मल्हुपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नशीली दवाइयों का भंडार जब्त किया। सिटी मजिस्ट्रेट और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने दो मकानों में छापा मारा और ₹2 लाख से अधिक कीमत की नशीली दवाइयां, जिनमें एक्सपायर हो चुकी दवाइयां भी शामिल हैं, जब्त की।
जांच में सामने आया कि विक्की सिड़ाना और राहुल शर्मा ने “एएम ट्रेडर्स” नामक मेडिकल एजेंसी के जरिए न केवल दवाइयों का स्टॉक रखा था, बल्कि इन्हें जिलेभर के अन्य मेडिकल स्टोरों में भी सप्लाई कर रहे थे। छापे के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्या और पुलिस टीम मौजूद रही।
अधिकारियों ने बताया कि अब दवाइयों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे और आरोपियों के मेडिकल लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है।
ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्या का बयान: “मल्हुपुरा के एक मकान से ₹2 लाख से अधिक कीमत की नशीली दवाइयां जब्त हुई हैं। आरोपी मेडिकल लाइसेंस के नाम पर नशे का कारोबार चला रहे थे। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पूरे मामले की जांच जारी है।”