एशिया कप 2025: भारत-पाक मुकाबले में खिलाड़ियों के विवादित इशारों पर बीसीसीआई सख्त

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सुपर-4 चरण के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इशारों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के समक्ष उठाया गया है।

21 सितंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, वहीं तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान ‘प्लेन गिराने’ का इशारा किया। भारतीय टीम को यह रवैया अस्वीकार्य लगा और BCCI ने 24 सितंबर को ICC को औपचारिक शिकायत भेजी, जिसमें दोनों खिलाड़ियों के वीडियो सबूत भी शामिल किए गए हैं। अगर आरोप साबित होते हैं तो दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी रेफरी रिची रिचर्डसन के समक्ष सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है।

फरहान की सफाई
घटना पर सफाई देते हुए फरहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह महज जश्न का पल था और उनका किसी को आहत करने का इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, “अर्धशतक के बाद मैंने अचानक यह सेलिब्रेशन किया, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे कैसे देखते हैं।”

सूर्यकुमार यादव पर भी शिकंजा
उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की दो घटनाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। 14 सितंबर को टॉस के समय सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से परहेज किया था और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान पर भी सवाल उठाए गए हैं। इन शिकायतों की समीक्षा के बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय कप्तान को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र भेजा है।

रिचर्डसन ने कहा है कि यदि सूर्यकुमार आरोपों को स्वीकार नहीं करते तो इस मामले पर औपचारिक सुनवाई होगी, जिसमें भारतीय कप्तान, PCB प्रतिनिधि और वे स्वयं शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here