भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का संतुलित मिश्रण रखा गया है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल टीम की ताकत बढ़ाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम की सूची:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगीदशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
टीम की घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिला है। आगामी टेस्ट सीरीज भारत की जीत के लक्ष्य और खिलाड़ियों की फॉर्म को परखने का अवसर साबित होगी।