फडणवीस का पलटवार: राहुल गांधी की अपील से युवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोप और युवाओं से इसे रोकने की अपील पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा हमला बोला है। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी की अपील का देश के युवाओं, खासकर जेनरेशन जेड पर कोई असर नहीं होगा।

एक मीडिया कार्यक्रम में फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा, “युवाओं को राहुल गांधी में कोई दिलचस्पी नहीं है। आज की पीढ़ी अलग सोचती है। उनके पास खोखले नारों या सड़कों पर उतरने के लिए समय नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी अब जनता को सरकार गिराने के लिए प्रेरित नहीं कर सकते, इसलिए जेन जी को इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह रणनीति कामयाब नहीं होगी।

राहुल गांधी के आरोप

कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक के कालाबुरगी जिले की आलंद विधानसभा सीट में वोटरों की सूची से हजारों नाम बिना वजह हटा दिए गए हैं। राहुल ने कहा था कि कर्नाटक सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चुनाव आयोग सहयोग नहीं कर रहा।

राहुल ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ को बचाने का आरोप लगाते हुए युवाओं से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की थी।

आंदोलन की चेतावनी

राहुल गांधी का कहना है कि फरवरी 2023 से सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है। मार्च में उन्होंने चुनाव आयोग को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन जो दस्तावेज भेजे गए, वे अधूरे थे। राहुल ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर पूरी जानकारी नहीं मिली, तो वे आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here