आगामी चुनाव की तैयारी: भाजपा ने राज्यों के प्रभारी किए नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी चुनावों की तैयारियों को गति देते हुए गुरुवार को चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार में प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया।

भाजपा ने अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी और सहकारिता व उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को सह-प्रभारी बनाया है।

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी और सांसद बिप्लब कुमार देव को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव 2026 के मध्य में होने की संभावना है। भाजपा ने इन राज्यों में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए पहले ही तैयारियों का दौर शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here