पेपर लीक मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन निलंबित, दो पुलिसकर्मी भी हटाए गए

हरिद्वार, 25 सितंबर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर सेंटर से बाहर जाने के मामले में हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़ी कार्रवाई की है। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में तैनात दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित किया गया है।

निलंबित पुलिसकर्मियों में सब-इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी शामिल हैं। उन पर परीक्षा ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता और सतर्कता न बरतने का आरोप है। एसएसपी डोबाल ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मामले की जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी गई है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पेपर लीक जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी ईमानदारी बरतनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here