गढ़शंकर (पंजाब), 25 सितंबर: गढ़शंकर के मोरांवाली गांव में गुरुवार सुबह एनआरआई संतोख सिंह (65) और महिला मंजीत कौर (50) का खून से लथपथ शव पाया गया। दोनों की हत्या धारदार हथियारों से किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
संतोख सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, जो लगभग तीन महीने पहले कनाडा से आए थे, और मंजीत कौर, जो घर की देखभाल करती थीं, का शव घर के अंदर पड़ा मिला। घटना की जानकारी तब हुई जब मंजीत कौर की बेटियों ने घर का ताला बाहर से बंद देख दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। घर में दोनों के शव पाए जाने के बाद गांव में भय का माहौल बन गया।
सूचना मिलने के बाद एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार, डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह और एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन के लिए टीम गठित कर दी है और हत्या के कारणों की तहकीकात की जा रही है।