नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जीएसटी दरों में हालिया कटौती को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टूथपेस्ट से लेकर ट्रैक्टर तक की वस्तुओं पर लोगों का टैक्स बोझ कम हुआ है और कांग्रेस के समय में “कर लूट” होती थी।
उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (UPITS) का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि 22 सितंबर से नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू किए गए हैं, जो कर प्रणाली को सरल बनाएंगे, कर विवाद कम करेंगे और एमएसएमई के लिए रिफंड प्रक्रिया में तेजी लाएंगे। उनका कहना था कि यह बदलाव भारत के विकास की कहानी को नई उड़ान देगा।
विपक्ष पर हमला और कर बचत का उदाहरण:
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकारों के दौरान आम नागरिकों पर भारी करों का बोझ था, जबकि उनकी सरकार ने करों में कटौती कर मुद्रास्फीति को नियंत्रित किया और नागरिकों की आय व बचत बढ़ाई।
पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए बताया कि 2014 में 1,000 रुपये की शर्ट पर 170 रुपये टैक्स लगता था, 2017 में जीएसटी के बाद यह घटकर 50 रुपये और हालिया सुधारों के बाद केवल 35 रुपये रह गया। इसी तरह, टूथपेस्ट, शैम्पू और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर अब 100 रुपये खर्च करने पर केवल 105 रुपये देना पड़ता है, जबकि 2014 में यह राशि 131 रुपये थी।
आम परिवार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फायदा:
पीएम ने कहा कि 1 लाख रुपये सालाना खर्च करने वाले परिवार को अब 20,000-25,000 रुपये की जगह केवल 5,000-6,000 रुपये कर देना होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ट्रैक्टर पर टैक्स पहले 70,000 रुपये था, अब यह घटकर 30,000 रुपये रह गया। तिपहिया वाहनों पर कर घटने से खरीदार 20,000 रुपये बचा सकते हैं और दोपहिया वाहनों पर भी कर कम हुआ है, जिससे स्कूटर 8,000 रुपये और मोटरसाइकिल 9,000 रुपये सस्ती हुई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से गरीब, नव-मध्यम और मध्यम वर्ग सभी को सीधा लाभ मिलेगा और जीएसटी बचत का उत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है।