बदायूं: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनका भतीजा यूसुफ (22) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, बिनावर थाना क्षेत्र के गांव अहिरवारा निवासी पप्पू (40) अपने भतीजे यूसुफ और पत्नी आसमां के साथ सुबह कादरचौक से लौट रहे थे। इससे पहले पप्पू अपने हाथ की चोट के लिए गांव मिढ़ौली में पट्टी लगवाने गए थे।
हादसा सुबह करीब 10 बजे शेखूपुर पुलिस चौकी के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दंपती सिर के बल सड़क पर गिर गए। यूसुफ सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और यूसुफ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक पप्पू खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल बेहद दुखद बताया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।