तरनतारन (पंजाब), 25 सितंबर: बॉर्डर एरिया खेमकरण में वीरवार सुबह बदमाशों ने सेंट कबीर कान्वेंट स्कूल पर फायरिंग कर दी, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। घटना सुबह 11.50 बजे हुई, जबकि स्कूल में बच्चों की परीक्षा चल रही थी। गोलीबारी की आवाज सुनकर छात्र सहम गए। बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने स्कूल के गेट नंबर एक पर गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मानवजीत सिंह संधू ने बताया कि कुछ समय पहले विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल ने उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। जून माह में स्कूल के गेट नंबर दो पर भी बदमाशों ने उनकी कार पर आठ गोलियां चलाई थीं।
संधू ने कहा कि इस स्कूल में लगभग 850 छात्र पढ़ाई करते हैं और उन्होंने पहले भी पुलिस से स्कूल के आसपास सुरक्षा के लिए पीसीआर टीम तैनात करने का अनुरोध किया था। थाना सदर पट्टी के प्रभारी विपन कुमार ने कहा कि इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
इसी दिन भिखीविंड में बाइक सवार दो बदमाशों ने चोपड़ा अस्पताल के बाहर भी गोलियां चलाई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इधर-उधर भागे। डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज और सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
दोनों घटनाओं में पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।