आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सात वर्षीय शाजेब अली का शव बगल के घर के गेट पर बोरे में लटका पाया गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार का आरोप है कि यह वारदात एक युवक ने अंजाम दी, जो अक्सर बच्चे के साथ खेलता और उसे अपने साथ ले जाया करता था।
बेटे की मां ने मौत की खबर सुनकर दर्दनाक चीखें लगाईं और कहा कि उनका बेटा बड़ा होकर देश की सेवा करना चाहता था। उन्होंने सरकार से हत्या करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना के अनुसार, मुकर्रम अली का पुत्र शाजेब अली अचानक लापता हो गया। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद, बच्चे का शव गेट पर तार में लटका मिला।
मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस और पीएसी ने स्थिति को नियंत्रण में किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एसपी आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। पांच थानों की पुलिस और पीएसी भी तैनात की गई। परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।