बहराइच, यूपी: बुधवार की दोपहर सरयू कछार में एक भयानक घटना घटी जब आदमखोर भेड़िये ने आठ वर्षीय अनिकेश को जबड़े में दबाकर झाड़ियों में खींच लिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण भेड़िये का पीछा करने लगे। कुछ दूरी पर भेड़िये ने बच्चे को छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग गया।
यह घटना फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के देवनाथपुरवा की है। अनिकेश, जो गांव निवासी विजय कुमार का पुत्र है, घर के बाहर खेल रहा था, तभी भेड़िया अचानक आया और उसे पकड़ लिया।
बालक को गंभीर चोटें आई हैं, उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में मांस नोचा गया। उसे तुरंत सीएचसी फखरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सरयू के कछार में यह आदमखोर भेड़ियों का लगातार हमला है। अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है और 15 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामीण लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर भेड़िये की तलाश में जुटे हैं और लगातार हमलों से भय और नाराजगी में हैं।
वन विभाग भी भेड़िये को पकड़ने के प्रयास में है। रेंजर ओंकार नाथ यादव ने बताया कि जाल लगाए जा रहे हैं, लेकिन भेड़िया अभी तक पकड़ा नहीं गया है। ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई जारी है।