बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में पटिहाट चौराहे के पास संचालित अवैध मदरसे में बुधवार को उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान मदरसा संचालकों ने प्रशासनिक टीम को अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के बाद वे पीछे हट गए।
जांच के दौरान मदरसे में 9 से 14 वर्ष की उम्र की लगभग 40 बच्चियां मिलीं, जिनमें स्थानीय के साथ-साथ श्रावस्ती और गोंडा की भी बच्चियां शामिल थीं। संचालकों ने बच्चियों को बाथरूम में छिपाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सभी को बाहर निकालकर नाम और पते नोट किए।
एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि मदरसा संचालक खलील पंजीकरण संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इस मामले की रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेजी गई है। आसपास के लोग भी इस बात से हैरान हैं कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चियां इस मदरसे में रहती थीं। पुलिस ने सभी बच्चियों के विवरण नोट कर संचालक को हिरासत में ले लिया है।