मुजफ्फरनगर। खतौली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी। युवक अपने दोस्तों के साथ ट्रैक पर वीडियो शूट कर रहा था, तभी अचानक मालगाड़ी आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक और उसके साथी पिछले कई दिनों से रेलवे लाइन पर वीडियो बनाने का काम कर रहे थे। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पाकर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाना खतरनाक और प्रतिबंधित है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।