गया जी जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दुखद घटना घटी। जानकारी के अनुसार, नौ किशोर रील बनाने के चक्कर में नदी के गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई और काफी प्रयास के बाद सभी को नदी से बाहर निकाला।
घायलों को आनन-फानन में बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इलाज के दौरान दो गंभीर रूप से घायल किशोरों को बेहतर उपचार के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। वहीं, सात अन्य किशोरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जिनमें से पांच की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सभी किशोर स्कूल से लौट रहे थे और नदी के किनारे रील बनाने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए।
निमचक बथानी अनुमंडल के एसडीएम केशव आनंद ने बताया कि अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष की पहल पर छह किशोरों की पहचान की जा चुकी है। इनमें तौसीफ, जासिफ, साहिल, जैम, सूफियान और साजिद शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है।