बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ बैनर को लेकर मोहल्ले में विवाद, पुलिस तैनात

बरेली में गुरुवार शाम कोतवाली क्षेत्र के आजम नगर इलाके में ‘आई लव मुहम्मद’ के बैनर को लेकर दो अलग-अलग समुदायों में मामूली विवाद की स्थिति बन गई। स्थानीय महिलाओं के बीच बैनर को लेकर मतभेद उत्पन्न हुआ। एक महिला के घर पर बैनर लगे होने पर दूसरी महिला ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर बैनर लगाने वाली महिला ने इसे शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम के बाद हटाने का आश्वासन दिया, जिससे मामला शांत हुआ।

थोड़ी देर बाद मोहल्ले के किशोर गली में क्रिकेट खेलने लगे और बैनर में गेंद लगने का आरोप लगने के बाद एक महिला ने हंगामा कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ प्रथम, आशुतोष शिवम ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांति बहाल की।

इस बीच पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स तैनात किया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। अफसरों ने बताया कि खुराफाती तत्वों द्वारा हंगामा और अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के इस्लामियां ग्राउंड में सभा करने की घोषणा के बाद पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। दूसरे जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है और ड्यूटी पर तैनात किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here