एसिड अटैक का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, टांग में गोली लगी

संभल। नखासा थाना पुलिस ने एसिड हमले के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी निशू (22) के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी (उत्तर) कुलदीप सिंह और सीओ असमोली फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिला अस्पताल जाकर आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, बीते दो दिन से उसकी तलाश में टीमें सक्रिय थीं।

पुलिस पर की फायरिंग, स्कूटी और तमंचा बरामद
एसपी ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे असमोली–कल्याणपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान आरोपी को घेरा गया। इस पर उसने तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में निशू घायल हो गया। मौके से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, तमंचा और दो खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस अब उसके ठीक होने के बाद पूछताछ करेगी ताकि हमले की वजह सामने आ सके।

दिल्ली एम्स में भर्ती है शिक्षिका
मंगलवार को हुए एसिड हमले में 22 वर्षीय शिक्षिका गंभीर रूप से झुलस गई थी। परिजनों के अनुसार, हमलावरों ने उसके चेहरे और पेट पर एसिड डाला था, जिससे वह करीब 30 प्रतिशत तक जल गई। पीड़िता को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। शिक्षिका निजी इंटर कॉलेज में पढ़ाती है और दो माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। घटना के बाद परिवार गहरे सदमे में है।

दो वर्ष पहले जुटाया था एसिड
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था और उसी दौरान उसने एसिड अपने पास जमा कर लिया था। इसी एसिड का उपयोग वारदात में किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ और मामले की गहन जांच कर रही है।

कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here