दिल्ली: तिमारपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी को भीड़ ने घेरकर पीटा जा रहा है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ अन्य फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर सूरज पाल सिंह तिमारपुर ट्रैफिक सर्कल में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान दो लोग स्कूटी पर वहां से गुजरे और बिना वजह गाली-गलौज करने लगे। जब एसआई ने उनकी हरकत पर आपत्ति जताई, तो वे और उनके साथी आक्रामक हो गए और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पीसीआर को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पीसीआर वैन और अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों अकबर हुसैन और सलमान को पकड़ लिया। बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी खोज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here