Bareilly में ‘I Love Mohammad’ मामले को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान अपने एलान पर अड़े हैं। शुक्रवार सुबह जारी वीडियो संदेश में उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को गलत करार दिया और कहा कि कुछ मुखबिरों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर साजिश रची है। मौलाना ने स्पष्ट किया कि उनका कार्यक्रम पहले किए गए एलान के अनुसार ही होगा।
मौलाना ने बताया कि जुमे की नमाज नौमहला मस्जिद में अदा की जाएगी और इसके बाद डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह शांति और जिम्मेदारी के साथ होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्ञापन में शामिल होने वाले अनुशासित और शांति प्रिय रहें और किसी तरह का गैरकानूनी या गैर-शरई नारा न लगाएं।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सौदागरान और विहारीपुर की गलियों को पूरी तरह छावनी में बदल दिया है। डीएम और एसएसपी ने चेताया कि बिना अनुमति किसी भी रैली या प्रदर्शन की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जिले में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू है, और पूरे जिले में किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन पर रोक है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि नवरात्र के दौरान माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 15 कंपनी पीएसी के जवान और 37 सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें अन्य जिलों से 200 दरोगा, 500 सिपाही, जिले से 700 दरोगा, 2500 आरक्षी और मुख्य आरक्षी शामिल हैं। इसके अलावा 13 सीओ और पांच एडिशनल एसपी भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहेंगे।
यह कार्यक्रम और प्रशासन की तैयारी इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर रही है, और सुरक्षा बल इसे नियंत्रित करने के लिए पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं।