उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा देकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को भेजा था।
रचिता वर्तमान में सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थीं। अपने सेवा काल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं, जिनमें राजभवन में राज्यपाल के एडीसी का पद और इंटेलिजेंस ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति शामिल है।
उनके इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जबकि रचिता ने व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है, सूत्रों का कहना है कि निजी क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं के चलते उन्होंने सरकारी सेवा छोड़ने का निर्णय लिया है।