दिल्ली के मालवीय नगर में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर लखपत सिंह कटारिया (55) को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। कटारिया को तीन गोलियां लगीं और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने की है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9.53 बजे मालवीय नगर पुलिस थाने को विजय मंडल पार्क, बेगमपुर के पास गोलीबारी की सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि दो बाइक सवार हमलावरों ने पहले कटारिया को रोका और फिर उन पर गोलियां चलाईं। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों ने पार्क के पास कटारिया को रोककर उन पर गोलियां चलाईं और अज्ञात मोटरसाइकिल से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की तलाश जारी है।