सीतापुर: महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा में प्रधानाचार्य और बीएसए के बीच बढ़ते विवाद के बीच शुक्रवार को एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने मामले की जांच के लिए स्कूल का दौरा किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य ब्रजेंद्र वर्मा के पक्ष में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गर्मी और भीड़ के कारण कई बच्चे बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई।
जानकारी के अनुसार, मामला प्रधानाचार्य ब्रजेंद्र वर्मा द्वारा बीएसए पर बेल्ट से हमला करने के आरोप से जुड़ा है। एडी बेसिक ने स्कूल के स्टाफ, छात्रों और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यह प्रकरण अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ब्रजेंद्र वर्मा को कर्मठ और ईमानदार शिक्षक बताया और कहा कि केवल 20 सेकंड की वीडियो क्लिप के आधार पर एकतरफा दोषारोपण न्यायसंगत नहीं है।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करके ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।