आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। मसीरपुर गांव निवासी किशोरी और उसका प्रेमी आदित्य सिंह (20) रेस्टोरेंट में मौजूद थे, तभी किशोरी का पिता वहां पहुंच गया। कथित कहासुनी के बाद पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दोनों पर गोली चला दी।
गोली लगने के बाद पिता वहां से फरार हो गया। रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर हालत में दोनों को संयुक्त 100 सैया अस्पताल, लालगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें वाराणसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई, जबकि आदित्य की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में किशोरी के पिता ने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।