शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। ग्राम प्रधान के पति सुखदेव व उनके दो बेटों ने नामकरण की दावत में न बुलाए जाने को लेकर 24 वर्षीय युवक अवनीश वर्मा पर हमला कर दिया। गोली लगने से अवनीश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के अनुसार, रात करीब 11 बजे दावत चल रही थी। प्रधान के बेटे धर्मेंद्र और धीरेंद्र वर्मा घर में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज की और धमकी देकर चले गए। आधे घंटे बाद वे अपने पिता सुखदेव के साथ लौटे। हाथ में तमंचा और चाकू लिए हुए उन्होंने मेहमानों के सामने अवनीश को पकड़ लिया। सुखदेव ने तमंचे से युवक के सीने पर गोली दाग दी।
स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी घायल भी हो गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजन ने सुखदेव और उसके दोनों बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मामले की जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और समाज में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े कर दिए हैं।