मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली कड़ी ‘थामा’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। इस मौके पर ‘स्त्री’ फेम श्रद्धा कपूर, अभिनेता आयुष्मान खुराना, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार मौजूद रहे।
ट्रेलर की झलक
करीब तीन मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत रश्मिका मंदाना की आवाज से होती है, जहां वह बताती हैं कि नायक को पृथ्वी और इंसानों की रक्षा के लिए बनाया गया है। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खौफनाक किरदार सामने आता है, जो इंसानों का खून पीने और नए ‘बेताल’ पैदा करने का ऐलान करता है। कहानी में एंट्री होती है आयुष्मान खुराना की, जिनकी जिंदगी अचानक बदल जाती है। उनके नुकीले दांत और शरीर में आए बदलाव उन्हें ‘थामा’ बनने की ओर ले जाते हैं।
फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के बीच एक अनोखी प्रेमकहानी भी बुनी गई है, जो इस यूनिवर्स की पिछली फिल्मों से अलग है। प्रोड्यूसर दिनेश विजन के अनुसार, यह पहली बार होगा जब मैडॉक का हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ एक गहरी लव स्टोरी पेश करेगा।
पांचवीं फिल्म, नया ट्विस्ट
‘थामा’ इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 दर्शकों के बीच आ चुकी हैं। लेकिन इस बार फैंस को वैम्पायर लव स्टोरी के रूप में एक नई थीम देखने को मिलेगी।
स्टारकास्ट और रिलीज़ डेट
आदित्य सरपोतदार निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक अहम भूमिकाओं में हैं। ‘थामा’ इस दीवाली, 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।