आईसीसी ने सूर्यकुमार पर भी लगाया जुर्माना, पहलगाम आतंकी हमले पर की थी टिप्पणी

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए टी20 मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। मामला उस समय सामने आया जब सूर्यकुमार ने टीम की जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और सुरक्षाबलों को समर्पित किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे राजनीतिक बयान बताते हुए आईसीसी से शिकायत की थी।

आईसीसी ने दी चेतावनी
आईसीसी के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शिकायत की सुनवाई कर सूर्यकुमार को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया। उन्हें चेतावनी दी गई है कि आगे वे मैदान पर किसी भी तरह का राजनीतिक संदेश देने से बचें।

मैच के बाद हाथ मिलाने से किया इनकार
यह विवाद केवल बयान तक सीमित नहीं रहा। रिपोर्टों के अनुसार, मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यहां तक कि टॉस के समय सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से भी परहेज किया।

पृष्ठभूमि
दरअसल, अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मौत हुई थी। इसी घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत में गुस्सा बढ़ा हुआ है। उसी का असर इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान मैदान पर भी देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here