टोरंटो। कनाडा में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े खालिस्तानी आतंकी इंदरजीत सिंह गोसाल ने भारत के खिलाफ उग्र बयान जारी किए हैं।
इंदरजीत को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। जेल से रिहाई के बाद वह एक वीडियो में सामने आया, जिसमें उसने दिल्ली को खालिस्तान बनाने की धमकी दी और SFJ सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन करने की बात कही। वीडियो में इंदरजीत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को भी सीधे धमकी दी।
कनाडाई मीडिया के अनुसार, इंदरजीत खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी सहयोगी माना जाता है। निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया।
भारत ने बार-बार चेतावनी दी है कि कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों को आश्रय दिया जाता है। जबकि तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत की भूमिका पर संदेह जताया था, जिसे भारत ने पूरी तरह खारिज किया।