हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 दर्ज

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार की रात अचानक धरती हिलने लगी तो लोग दहशत में आ गए। अधिकांश लोग नींद में थे, तभी करीब 1 बजकर 47 मिनट पर झटके महसूस हुए। भूकंप का असर इतना था कि घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगे, जिससे लोग घबराकर बाहर निकल आए। आसपास के इलाकों में भी हलचल दर्ज की गई।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई और इसका केंद्र सोनीपत ही रहा। झटकों से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोग कुछ देर तक घरों के बाहर खड़े रहे और आपस में हालचाल पूछते रहे।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में समय-समय पर हल्की भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। देर रात आए ये झटके भले ही हल्के रहे हों, लेकिन उन्होंने लोगों को नींद से जगा दिया और कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here