यूएई से भारत लाया गया खालिस्तानी आतंकी परविंदर सिंह

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने आतंक और संगठित अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े परविंदर सिंह उर्फ़ पिंडी को अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत वापस लाया गया।

पुलिस ने इस ऑपरेशन को केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और यूएई सरकार के सहयोग से अंजाम दिया।

परविंदर सिंह को कुख्यात विदेशी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ़ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी माना जाता है। उस पर बटाला और गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमले, हिंसक वारदातें और फिरौती वसूलने जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं। इस कारण आम लोगों के बीच आतंक का माहौल बना रहता था।

बटाला पुलिस की मांग पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस की चार सदस्यीय विशेष टीम, वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में, 24 सितंबर को अबू धाबी रवाना हुई। टीम ने यूएई अधिकारियों और विदेश मंत्रालय के सहयोग से सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और पिंडी को सुरक्षित रूप से भारत लाया।

डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई को बीकेआई के आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पंजाब और पूरे देश की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और यूएई सरकार का आभार व्यक्त किया।

पंजाब में लंबे समय से आतंकवाद और संगठित अपराध एक चुनौती बने हुए हैं। इस सफल प्रत्यर्पण से न केवल अपराधियों में डर पैदा होगा, बल्कि आम जनता को भी भरोसा मिलेगा कि सुरक्षा एजेंसियां उनके हित और सुरक्षा के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही हैं।

पुलिस का कहना है कि पिंडी के प्रत्यर्पण से अन्य विदेशी आतंकवादी नेटवर्क की भी जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिससे आगे और कड़े कदम उठाए जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here