मेरठ। जिले के भड़ौली गांव में शनिवार सुबह बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता और बीडीसी सदस्य प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल हालत में उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही रोबिन पर लगाया है। उनका कहना है कि सुबह प्रमोद खेत से भैंसा-बुग्गी पर चारा लेकर लौट रहे थे, तभी रोबिन ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान प्रमोद को गोली लगी, जबकि बुग्गी में बंधा भैंसा भी घायल हो गया। आरोप है कि इसके बाद हमलावर ने प्रमोद के चाचा सतीश के घर और उनकी गाड़ी पर भी गोलियां चलाईं।
गांव में पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। करीब पांच साल पहले प्रमोद के चाचा नरेश की हत्या के पीछे भी परिजनों ने रोबिन का नाम लिया था। हाल ही में तीन दिन पहले, रोबिन और उसके साथी विनीत पर हापुड़ जिले के नानपुर गांव में एक युवक शिवम पर फायरिंग का आरोप भी लगा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी देहात और सीओ खुद घटनास्थल पर डटे हुए हैं। आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित की गई हैं और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।