बरेली। शुक्रवार को बरेली में हुई हिंसक घटनाओं के बाद प्रशासन ने बवालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसएनएल के क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शासन से आधिकारिक पत्र मिल गया है और तकनीकी टीम को इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
घटना की वजह
आई लव मोहम्मद के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा खान के बुलावे पर शुक्रवार को शहर में भारी भीड़ जुटी। मौलाना के नदारद रहने के बावजूद भीड़ ने उत्पात मचाया और खलील स्कूल तिराहे के पास दुकानों व वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। नावल्टी चौराहा पर पुलिस पर पथराव हुआ और श्यामगंज में फायरिंग की गई। तीन घंटे तक जारी रहे उत्पात के बाद शाम पांच बजे हालात काबू में आए।
पुलिस कर्मियों पर हमला और जांच
डीआईजी अजय कुमार साहनी के अनुसार इस झड़प में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए। भीड़ के सुनियोजित तरीके और बैनर के साथ आंदोलन करने से यह स्पष्ट है कि घटना की योजना पहले से बनाई गई थी। घटना के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।