लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दो दिन बाद पुलिस ने जलवायु कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी नेता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया।
शनिवार सुबह जेल परिसर के बाहर एक व्यक्ति तिरंगा लिए पहुँच गया और जोर-जोर से “भारत माता की जय” के नारे लगाने लगा। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति सोनम वांगचुक का समर्थन कर रहा था और उसने कहा कि वांगचुक देशभक्त हैं। उसने यह भी दावा किया कि लेह और लद्दाख के सभी नागरिक देशभक्त हैं, जिन्होंने कारगिल में घुसपैठ के बारे में भारतीय सेना को समय पर सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी ने अपना नाम विजयपाल और पता सुजानगढ़ बताया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान जेल परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। प्रशासन ने बताया कि फिलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है।
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद लेह में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं। यहां चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा और स्कूल एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात किए हैं। हालांकि, शुक्रवार को किसी भी हिंसक घटना की रिपोर्ट नहीं आई और अधिकारियों ने स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की जानकारी दी।