मुजफ्फरनगर। ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर पिछले दिनों चल रहे विवाद के बाद शुक्रवार को शहर के कुछ हिस्सों में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए। सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पोस्टर हटवा दिए।
जानकारी के अनुसार, महावीर चौक, मालवीय चौक, एसडी तिराहा और शिवचौक सहित अन्य जगहों पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा के नेतृत्व में पोस्टर और होर्डिंग्स लगाई गई थीं। शहर प्रशासन ने संजय अरोड़ा से बातचीत कर पोस्टर हटाने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने शुरू में इसे हटाने से इनकार किया।
सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ और सीओ राजू कुमार साव ने स्पष्ट किया कि किसी को भी शहर का माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद पुलिस ने सभी स्थानों से पोस्टर और होर्डिंग्स हटवा दिए।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।