बरेली। शहर में शुक्रवार को नमाज के बाद भड़के बवाल के मामले में पुलिस ने शनिवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब तक कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें कोतवाली में पांच, बारादरी में दो और थाना किला, प्रेमनगर व कैंट में एक-एक एफआईआर दर्ज है। पुलिस ने 39 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिंसक प्रदर्शन में शामिल करीब दो हजार लोगों की पहचान की जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह बवाल अचानक नहीं हुआ, बल्कि इसके पीछे सात दिन से सोची-समझी साजिश थी। मौके से भारी मात्रा में हथियार, खाली कारतूस और पेट्रोल की बोतलें बरामद हुई हैं। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि मौलाना तौकीर इस साजिश का मुख्य आयोजक था।
पुलिस के अनुसार, भीड़ को व्हाट्सएप ग्रुप और संदेशों के जरिए भड़काया गया। पथराव और फायरिंग में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए।
सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। बीएसएनएल क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि की।
बवाल के बाद मौलाना तौकीर ने शुक्रवार रात 10:20 बजे वीडियो जारी कर खुद को साजिश का शिकार बताते हुए मुसलमानों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि वह पहले से ही गिरफ्तारी का अंदेशा जता चुके थे और उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया था।