उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्रावस्ती पहुंचे, जहाँ उन्होंने जिले को विकास परियोजनाओं का बड़ा तोहफ़ा दिया। उन्होंने 236 करोड़ रुपये की 32 योजनाओं का लोकार्पण और 274 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 7 अक्तूबर को प्रदेशभर में महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही पर्यटन विभाग को सभी मंदिरों में अखंड रामायण पाठ आयोजित कराने के निर्देश भी दिए।
बरेली प्रकरण पर सीएम का बयान
बरेली की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोगों को प्रदेश की शांति और सद्भाव पसंद नहीं आता। जब हिंदू समाज अपने त्योहार मनाता है तो ऐसे तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जो धर्म के नाम पर हिंसा और तोड़फोड़ करते हैं। शारदीय नवरात्र के अवसर पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मां भगवती ऐसी नकारात्मक ताक़तों का नाश करेंगी।”
“सनातनी समाज भेदभाव नहीं करता”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म का पालन करने वाला समाज कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करता। हिंदू त्योहार हमेशा सामूहिकता और सद्भाव का संदेश देते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि त्योहारों के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। “यदि कोई सड़क पर प्रदर्शन कर महिलाओं और बच्चों को ढाल बनाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो सरकार उसे बख्शेगी नहीं।”