एटा में भीषण बस-ट्रक हादसा: चालक की मौत, 12 यात्री घायल

एटा के कासगंज मार्ग पर शनिवार शाम एक बस और ट्रक की भयानक भिड़ंत में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री और ट्रक चालक घायल हो गए। यह दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गिरौरा के पास हुई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रुहेलखंड डिपो बरेली की बस एटा से बरेली जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बस चालक सुमेश (40) निवासी इज्जतनगर, बरेली को मृत घोषित कर दिया। घायल यात्रियों में पुष्पा देवी, राजेंद्र (दुर्गा कॉलोनी कासगंज), ट्रक चालक धर्मेंद्र (मानपुर), सर्वेश (बदायूं), अजय गुप्ता (आगरा), सुरेश चंद शर्मा (श्रृंगार नगर), पंकज शर्मा (फरीदपुर बरेली), मिथिलेश (आगरा), पवन (कासगंज), नीरज (चौकी गेट फिरोजाबाद), सचिन पटेल (भरतौल बरेली) और सुधीर गुप्ता (बदायूं) शामिल हैं।

पुलिस ने कहा कि सभी घायलों का उपचार जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here