बीएसएनएल के प्रीपेड पैक में भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें डिटेल्स

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए कई तरह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती है। इनमें डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसी सेवाएं शामिल हैं। कंपनी के पास ऐसे कई विकल्प हैं जो अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।

₹225 का प्लान
इस प्लान में रोजाना 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही 30 दिन तक लोकल और एसटीडी नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ भी मिलता है।

₹247 का प्लान
इस पैक में पूरे महीने के लिए 50 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जाता है, जिसे जरूरत के हिसाब से कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी तयशुदा डेली लिमिट नहीं है। इसके साथ 30 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस, 10 रुपये टॉकटाइम बैलेंस, बीएसएनएल ट्यून्स और ईरोस नाउ का एक्सेस भी शामिल है।

₹147 का प्लान
जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती और मुख्य रूप से कॉलिंग पर ध्यान होता है, उनके लिए यह पैक बेहतर है। इसमें 30 दिनों के लिए कुल 10 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। यह प्लान सेकेंडरी सिम एक्टिव रखने के लिहाज से उपयोगी साबित हो सकता है।

₹198 का डेटा वाउचर
यह पैक पूरी तरह डेटा पर केंद्रित है। इसमें 30 दिन के लिए 40 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हालांकि इसमें न कॉलिंग का विकल्प है और न ही एसएमएस की सुविधा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here