एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी में अभी भी जबरदस्त फायरपावर मौजूद है और फाइनल में कई खिलाड़ी बड़े धमाके कर सकते हैं।
गावस्कर ने कहा कि भले ही अब तक रन मुख्य रूप से ओपनर अभिषेक शर्मा के बल्ले से आए हों, लेकिन शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी भी फाइनल में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। सूर्यकुमार यादव के बड़े रन अभी बाकी हैं। तिलक, संजू और हार्दिक भी बड़े योगदान दे सकते हैं। शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन उनसे अब भी एक धमाकेदार पारी की उम्मीद है।”
अभिषेक शर्मा पर खास भरोसा
गावस्कर ने विशेष रूप से अभिषेक शर्मा की तारीफ की और कहा कि वह फाइनल में शतक बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। “अभिषेक मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे। वह शानदार फॉर्म में हैं, सुपर फोर स्टेज में उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारियां खेलीं। पिछली बार रन आउट होने की वजह से शतक से चूक गए थे, लेकिन इस बार बड़ा स्कोर करने की संभावना है।”
फाइनल में रोमांच की उम्मीद
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज होता है। इस बार भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई और गेंदबाजी में विविधता दोनों हैं। गावस्कर की चेतावनी पाकिस्तान के लिए संकेत है कि फाइनल में उन्हें हर भारतीय बल्लेबाज पर नजर रखनी होगी।
शाहीन-अभिषेक की भिड़ंत
इसी बीच भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी फाइनल से पहले उत्साह जताया। उन्होंने कहा कि दर्शकों को अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। मोर्कल ने कहा, “शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज हैं और अभिषेक भी पीछे नहीं हटेंगे। जब भी ये आमने-सामने आए हैं, दर्शक रोमांचित हो उठे हैं। यह क्रिकेट के लिए बेहतरीन होगा।”