लखीमपुर खीरी। रविवार सुबह खीरी थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। लखीमपुर–सीतापुर मार्ग पर ओयल मोड़ के पास रोडवेज बस और यात्री वैन की आमने-सामने भिड़ंत में मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ यात्री घायल हुए हैं। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लखीमपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस और सीतापुर से आ रही यात्री वैन सुबह करीब आठ बजे आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग राहत कार्य में जुट गए।
प्रशासनिक अमला मौके पर
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को वैन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।
मृतकों की पहचान
- गुड्डू उर्फ सुनील, निवासी एलआरपी
- सरफराज पुत्र सलमान अली, निवासी पिपर झाला
- रामशंकर पुत्र जगदीश, निवासी बहदुरा मोतीपुर, बहराइच
- बुद्धराम उर्फ बुद्धू पुत्र भग्गू, निवासी बरही पुरवा मोतीपुर, बहराइच
- एक अज्ञात
घायल यात्रियों में शामिल
निशा (35) पत्नी सलमान, सलमान (40), नाज (3) पुत्री सलमान, पुष्पा पुत्री लालाबाबू यादव (सिरसिया पिपरा कोठी, बिहार), दिलकुश पुत्री लालाबाबू, रामलाल पुत्र जगदीश, शारदा (32) पुत्र इतवारी (ढखेरवा, पोस्ट पढ़ुआ) सहित अन्य लोग घायल बताए गए हैं।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सहायता दी जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।