17 अक्तूबर को बंद होंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, पूजा अर्चना के बाद प्रस्थान करेगी डोली

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 17 अक्तूबर को शीतकालीन अवधि के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद छह महीने तक भगवान रुद्रनाथ के दर्शन गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में होंगे, जहाँ शीतकालीन पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 17 अक्टूबर को सुबह ब्रह्ममुहुर्त में पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी। इस वर्ष भारी बरसात के चलते रुद्रनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा पर असर पड़ा।

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की ओर से हक-हकूकधारी गांवों में इको-टूरिज़्म कमेटी (EDC) का गठन किया गया है, जिससे तीर्थयात्रियों को बुग्याल क्षेत्रों में रहने और खाने की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here