मुजफ्फरनगर में आइ लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने पर पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। “आई लव मोहम्मद” पोस्टर और स्टिकर को लेकर जिले में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। खालापार इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले दीवारों और वाहनों पर पोस्टर व स्टिकर लगवाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और संबंधित प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारकर कंप्यूटर, प्रिंटर और पोस्टर-स्टिकर जब्त किए हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि खालापार थाना पुलिस ने नावेद (दक्षिणी खालापार) और सिंदबाद (खालापार) को गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा आरोपी बालिक हसन अभी फरार है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने मीनाक्षी चौक के पास स्थित साक्षी प्रिंटिंग प्रेस से पोस्टर और स्टिकर छपवाए थे। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारकर सामग्री जब्त की और दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी ने कहा कि बरेली में हुए हालिया उपद्रव के बाद जिलेभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही धर्मगुरुओं, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों और आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर माहौल को शांत बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं, थाना तितावी पुलिस ने भी सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर और स्टिकर लगाकर माहौल बिगाड़ने के प्रयास में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें हमजा और ओसामा उर्फ बाबा (जसोई) और नजाकत (छतेला) शामिल हैं। इनके कब्जे से बैनर और स्टिकर जब्त किए गए। आरोपितों ने बताया कि उक्त सामग्री मुजफ्फरनगर स्थित एक प्रिंटिंग दुकान से तैयार करवाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here